सतिगुरु कबीर महाराज जी के 507वें निर्वाण दिवस पर करवाई गई विशाल सत्संग

सतिगुरु कबीर महाराज जी के 507वें निर्वाण दिवस पर करवाई गई विशाल सत्संग

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया हुए शामिल

सतिगुरु कबीर महाराज जी ने समाज में फैले झूठ और पाखंडवाद का पर्दाफाश कर, दिया प्रेम और सद्भावना का संदेश :- आप नेता सुभाष गोरिया

महंत श्री जगदीश दास जी और कबीर वाणी के प्रचारक तजिंदर पाल कैले ने संगत को कबीर अमृत रस का कराया पान

जालंधर/सतिगुरु कबीर महाराज जी के 507वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड नंबर 51 के मोहल्ला दशमेश नगर मे स्थित सतिगुरु कबीर कमियूंटी हाल में रविवार को सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।सतिगुरु कबीर नोजवान वेल्फेयर सोसाइटी (रजि) न्यू दशमेश नगर के सदस्यों की अध्यक्षता में आयोजित सत्संग में सभा के जिला स्तर के सदस्यों ने शरीक होकर कबीर महिमा का गुणगान किया। इस मौके महंत श्री जगदीश दास जी, कबीर वाणी प्रचारक तजिंदर पाल कैले ने संगत को कबीर अमृत रस का पान कराया। अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि समाज को मिली नई दिशा कबीर साहिब जी के दिए आदेशों व प्रवचनों का परिणाम है।महंत सतिगुरु कबीर पंथ पंजाब श्री जगदीश दास जी ने कहा कि आज अगर कहीं पर भाईचारा, एकता और प्रेम सौहार्द को प्राथमिकता मिलती है तो वह संत कबीर के अमृतरस का नतीजा है। उन्होंने बताया कि संत कबीर जी ने अपना सारा जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया और समाज को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया। युवाओं को उनके जीवन के महत्व पर ज्ञान देने के साथ हर जाति एवं वर्ग के लोगों को सामान्य दृष्टि बनाए रखने की सीख दी।आयोजित समारोह में पूर्व सांसद जालंधर सुशील रिंकू,पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, आप नेता समाजसेवी सुभाष गोरिया,पार्षद अजय बबल, आप नेत्री शोभा भगत मुख्य तौर पर उपस्थित रही।जिनको सतिगुरु कबीर नोजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सन्मानित किया गया।इसके अलावा ओम प्रकाश भगत,राजेश सोनू,शशी भगत,अशोक भगत,सोनू भगत,मोंटू सिंह,सुनील भगत सन्नी,अमृतपाल सहोता,विकास भगत सोनी,शिव भगत,कमल शेंटा,महिंदर पाल जखु,बलदेव राज भगत,प्रीतम सिंह सहित अन्य भी मौके पर मौजूद रहे। सत्संग में भारी संख्या में संगत ने शरीक होकर लंगर सेवाओं का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *