4 मार्च, शनिवार के ग्रह-नक्षत्र शोभन और मित्र नाम के शुभ योग बना रहे हैं। जिससे आज मिथुन राशि वालों का दिन सुखद रहेगा। कर्क राशि वालों के बिजनेस में आ रही रुकावटें दूर होंगी। उपलब्धियां भी मिल सकती हैं। कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा धनु राशि के जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े कामों में सावधान रहें। वहीं, बाकी राशियों के लिए दिन ठीकठाक रहेगा।
मेष – पॉजिटिव– वरिष्ठ लोगों के माध्यम से किसी संबंधी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी तथा परेशानियों से भी राहत मिलेगी। आपका अपने कर्म पर विश्वास रखना, तथा मन लगाकर काम करना आपको सफलता देगा।
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत मामले बाहरी लोगों के साथ शेयर ना करें। संतान पक्ष की परेशानियों का समाधान करने में भी आपका सहयोग आवश्यक है। किसी भी विपरीत परिस्थिति को गुस्से व क्रोध की अपेक्षा धैर्य और संयम से संभालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- फैक्ट्री, इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेस में कुछ नया काम भी शुरू होने की संभावना है। लेकिन जॉब और बिजनेस में अनुशासन रखना जरूरी है। युवा लोगों को करियर में अच्छी खबर मिलेगी। ऑफिस में क्लाइंट के साथ डील करते समय कोई गलती हो सकती है।
लव- अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी निकालना जरूरी है। लव पार्टनर को कोई उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से कभी कभी थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। उचित आराम भी ले तथा कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
वृष – पॉजिटिव- पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में आपकी उपस्थिति को महत्व मिलेगा। प्रभावशाली लोगों से मेल मुलाकात के अवसर मिलेंगे जो कि फायदेमंद भी साबित होंगे। कोई फंसा हुआ पैसा भी हासिल करने के लिए समय उचित है।
नेगेटिव- किसी भी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए सावधान रहें। घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। विद्यार्थी वर्ग लापरवाही की वजह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देंगे।
व्यवसाय- जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी से काम पूरे करें। ऑफिशियल फाइलें और पेपर पूरी तरह कंप्लीट रखें। परेशानी आने पर बड़ों की सलाह लेना सही रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निभाएंगे। प्रेम संबंधों में माधुर्य बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गला खराब होने की वजह से कुछ बुखार जैसी फीलिंग रहेगी। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन – पॉजिटिव- सुखद दिन व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी अथवा फाइनेंस संबंधी लेनदेन को लेकर भाइयों के बीच कुछ योजनाएं बनेंगी। जो कि सकारात्मक भी रहेगी। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी कोई मांगलिक आयोजन भी संभव है।
नेगेटिव- घर के वातावरण को व्यवस्थित और अनुशासित बनाकर रखने में आपका विशेष योगदान जरूरी है। व्यर्थ के वाद-विवादों से दूर रहें। छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज ही रखें। पैसे संबंधी उधारी का लेनदेन ना करें।
व्यवसाय- अपनी कारोबारी गतिविधियां सीक्रेट रखें, वरना कोई गलत भावना से इसका दुरुपयोग कर सकता है। फोन तथा ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से कई कार्य संपन्न होंगे। युवाओं को करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिलेगा।
लव- किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से घर में कुछ तनाव हो सकता है। बेहतर होगा कि पारिवारिक सदस्य आपसी सामंजस्य द्वारा समस्याओं का समाधान निकालें।
स्वास्थ्य- सिर दर्द और थकान की स्थिति रहेगी। समय समय पर आराम भी लेते रहें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
कर्क – पॉजिटिव- इस समय ग्रह नक्षत्र आपके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। आपको बेहतरीन उपलब्धियां हासिल होगी। किसी भी कार्य को गंभीरता से विचार-विमर्श करके उस पर कार्य करें, आपको अवश्य ही लाभ होगा।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका गुस्सा तथा जल्दबाजी जैसा स्वभाव आपके लिए ही कुछ परेशानियां खड़ी कर देता है, तथा दूसरों के साथ संबंधों में भी खटास आ जाती है। आत्म चिंतन जरूर करें, इससे आपको सही गलत की समझ आएगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में चल रही बाधाएं दूर होंगी। सहयोगियों तथा कर्मचारियों का भी पूर्ण रूप से साथ मिलेगा। आलस्य के कारण आज का काम कल पर ना टालें, बल्कि कार्यों को समय अनुसार पूर्ण करने की कोशिश करें।
लव- दांपत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान मौसम की वजह से लापरवाही करना बिल्कुल उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
सिंह – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। तथा आप पुनः आत्मविश्वास और ऊर्जा द्वारा अपने अपने कार्यों में लग जाएंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे। आय के नए स्त्रोत भी बनेंगे।
नेगेटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराने के बजाय समाधान ढूंढने की कोशिश करें। वाहन अथवा किसी महंगे उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। किसी भी समस्या को गुस्से की बजाएं शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- आपका कार्य करने का तथा सफलता हासिल करने का जुनून आपको कामयाबी देगा। बिजनेस के कामों आ रही रुकावटें दूर होंगी। इंश्योरेंस तथा कमीशन संबंधी व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को कहीं स्पेशल कार्यभार मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में भी भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- असंतुलित दिनचर्या वह खानपान की वजह से पेट खराब रहेगा। वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 2
नेगेटिव- प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त के कार्य बहुत ही सावधानी से करें। क्योंकि अभी इन कार्य के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।
व्यवसाय- आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में किसी प्रकार का नुकसान होने की आशंका है, इस समय उचित सावधानी बरतना आवश्यक है। किसी भी तरह का रिस्क ना लें। अपने किसी भी कार्य में घर के अनुभवी लोगों की सलाह को सर्वोपरि रखें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परंतु किसी मित्र की वजह से घर में कुछ नकारात्मक वातावरण बन सकता है, इस बात का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
नेगेटिव- अपनी भावुकता और उदारता जैसी आदत में थोड़ा बदलाव लाना जरूरी है। कोई बाहरी व्यक्ति आपको बहला-फुसलाकर अपना मतलब निकाल सकता है। पर आपके लिए यह सब हानिकारक रहेगा। इसलिए सचेत रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय विस्तार संबंधी उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कुछ परेशानी आ सकती है, परंतु समय रहते उनका हल भी निकल आएगा। इसलिए निश्चिंत रहें।
लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। परंतु युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में ना पड़कर पहले अपने करियर पर ध्यान केंद्रित रखें।
स्वास्थ्य- अपनी सोच को पॉजिटिव बनाकर रखें। नकारात्मक विचारों का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। इसलिए अपने विचारों में लचीलापन बनाकर रखें। युवा वर्ग व्यर्थ के गतिविधियों में अपना समय खराब ना करें। किसी भी तरह की उधारी करना मुश्किल में डाल देगा।
व्यवसाय- बाहरी स्त्रोतों से संपर्क बनेंगे जो कि लाभदायक भी रहेंगे। व्यवसायिक पार्टियों के ऑर्डर समय पर पूरे हो जाएंगे। अपनी योजनाएं गुप्त रखें। लीक हो सकती हैं। सरकारी सेवारत लोग किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य में रुचि ना लें।
लव- दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास संबंधों को मजबूत बनाए रखेगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाए।
स्वास्थ्य- आज स्वभाव में चिड़चिड़ापन और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। काम के साथ अब आराम भी लेने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9
नेगेटिव- समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में भी लचीलापन लाना जरूरी है। ध्यान रखें कि आपका थोड़ा सा भी क्रोध और उतावलापन बनते कार्यों में विघ्न डाल सकता है। अनजान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार ना करें तो उचित रहेगा।
व्यवसाय- मशीनरी अथवा लोहे से संबंधित व्यवसाय में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। बेहतर होगा अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। शेयर्स, तेजी-मंदी जैसी गतिविधियों से जुड़े लोग अत्यधिक सावधानी बरतें या कोई खास निर्णय स्थगित ही रखें।
लव- जीवन साथी व पारिवारिक लोगों की सलाह आपके लिए बेहतरीन साबित होगी। इससे आपके काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे।
स्वास्थ्य- कब्ज तथा गैस की वजह से पेट में दर्द जैसी शिकायत महसूस होगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
नेगेटिव- परिवार में कुछ मतभेद और अलगाव होने जैसी स्थिति पर विचार विमर्श होगा। धैर्य और विवेक से कोई भी निर्णय लें। हालांकि मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ भी जाएगा। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।
व्यवसाय- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक समस्याओं का असर अपने व्यवसाय पर ना पड़ने दे। बीमा और कमीशन के बिजनेस में फायदेमंद स्थिति बन रही है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति प्रेम पूर्ण और उचित सामंजस्य का भाव रहेगा। प्रेम प्रसंग भी मर्यादित और खुशनुमा रहेंगे।
स्वास्थ्य- परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव रह सकता है। ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या भी बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
नेगेटिव- विद्यार्थी तथा युवा वर्ग सोशल मीडिया तथा फालतू बातों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें। तथा अपनी पढ़ाई पर उचित ध्यान दें। किसी भी यात्रा से परहेज करें क्योंकि कोई लाभ नहीं होने वाला है।
व्यवसाय- व्यवसाय में नए काम शुरू करने या बिजनेस फैलाने की योजनाएं बना रहे हैं, तो उस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन उपलब्धियां देने वाला है। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण और सामंजस्य मधुर रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में तनाव जनक स्थिति बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- तनाव, अवसाद तथा मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन लाभकारी रहेगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
नेगेटिव- सकारात्मक सोच रखें तथा अपने व्यवहार में और अधिक परिपक्वता लाएं। कभी-कभी आपकी शक करने की प्रवृत्ति आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती है। पुरानी जायदाद संबंधी समस्याएं फिर से उठेंगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र किए गए नए अनुबंध विकसित होंगे। नई योजनाएं बनेंगी। नया काम शुरू करने से पहले घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य ले। ऑफिशियल मामलों में ज्यादा टालमटोल करना आपको दिक्कतें दे सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी।परंतु मित्रों से अधिक मेलजोल रखना आपसी संबंधों में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है।
स्वास्थ्य– स्वस्थ रहने के लिए उचित आराम और आहार दोनों ही जरूरी हैं। अत्यधिक काम की वजह से थकान व कमजोरी महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5