पंजाब का बजट आज, कृषि क्षेत्र में हो सकते हैं बड़े ऐलान

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा शुक्रवार को बजट पेश करेंगे। लोगों को चीमा से बहुत उम्मीदें हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार शुरू से कह रही है कि हम रिवायती पार्टियों से अलग हैं और अलग ही हमारी पहचान है। हमारा सपना है पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाना। इस बजट में रंगला पंजाब बनाने के लिए चीमा बजट में क्या-क्या रंग डालेंगे, इस पर राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ अर्थशास्त्रियों की भी निगाह टिकी हुई है। कहा जा रहा है कि चीमा साहिब कृषि को बढ़ावा देने के लिए और किसानों का दिल जीतने के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसमें फसल बीमा योजना की घोषणा शामिल हो सकती है। पिछले कई दिनों से पंजाब सरकार के संबंधित अफसर इस पर काम कर रहे थे और कहा जा रहा है कि यह योजना 425 करोड़ रुपए की होगी। इसमें कुछ हिस्सेदारी केंद्र सरकार डालेगी और कुछ पंजाब सरकार। थोड़ा-सा हिस्सा किसानों को भी डालना पड़ेगा।

गौरतलब है कि जब देश में आज से 7 साल पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू हुई थी, तो पंजाब तथा कुछ और राज्य इसमें शामिल नहीं हुए थे लेकिन अब लगभग सभी राज्य इसमें शामिल हो गए हैं। उत्तरी भारत में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को अभी तक अपनाया नहीं है लेकिन अब सरकार सोच रही है कि इस योजना में शामिल हुआ जाए। बता दें कि पिछले समय में पंजाब में फसलों का काफी नुक्सान हुआ था और सरकार को अपने खजाने से काफी पैसा किसानों को मुआवजे के रूप में देना पड़ा था। अगर बीमा योजना होती तो सरकार का यह पैसा बच सकता था। फसल बीमे के कारोबार में कुछ प्राइवेट कंपनियां और कुछ सरकारी संस्थाएं शामिल हैं।