भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक शहर अमृतसर गुरु नगरी में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इसके मद्देनजर विदेशी प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विदेश से आए मेहमानों का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर इन अतिथियों को शायराना अंदाज में अमृतसर की धरती पर “जी आया नूं” कहा है।
उन्होंने लिखा है कि जी-20 देशों के सारे प्रतिनिधि और मेहमानों का श्री अमृतसर साहिब की पवित्र धरती पर स्वागत है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मेहमानों के स्वागत के लिए लाइने लिखी हैः-तुस्सी घर साडे आए.. असी फुले ना समाएं.. साडे घर तशरीफ ले आया नूं… सारे पंजाबियों वल्लो जी आया नूं..।
बता दें कि जी-20 सम्मेलन अमृतसर के खालसा कॉलेज में हो रहा है। इस सम्मेलन दौरान 15 से 17 मार्च तक शिक्षा क्षेत्र में हुई नई सर्च पर विचार किए जाएगा। इसके अलावा कोरोना काल में पूरी दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में हो चुके नुक्सान पर भी चर्चा की जाएगी। सी.एम. मान भी आज इस प्रोग्राम में पहुंच रहे है।