भारत निर्वाचन आयोग ने Jalandhar By-Election को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक 10 मई को जालंधर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही वोटों की गिनती को लेकर 13 मई की तारीख तय की गई है। जिसके बाद जालंधर की सीट पर किसका कब्जा होगा यह तय हो जाएगा। जालंधर से कांग्रेस सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।