भाजपा नेता की बडी मुश्किलें

भाजपा नेता अरविंद मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों बाथ कैसल के मालिकों से रंगदारी वसूलने के मामले में विजिलेंस के हत्थे चढ़े अरविंद मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ मोहाली में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने अरविंद मिश्रा और उसके साथी हरमीत बावा के खिलाफ कविता घई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

पीड़ित कविता घई मिश्रा और बावा के ऊपर आरोप लगाए थे की दोनों ने जालंधर हाइट में स्थित उसके फ्लैट पर कब्जा किया है। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर आरोपी हरमीत बावा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया था। आज जालंधर पुलिस ने अरविंद मिश्रा के खिलाफ एक और एफ आई आर दर्ज की है। इस मुकदमे में मिश्रा की पत्नी सपना मिश्रा को भी नामजद किया गया है।

यह मामला AGI Infra Ltd के एमडी सुखदेव सिंह के पास काम करने वाले प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। वरिंदर ने 24 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि अरविंद मिश्रा और उसकी पत्नी ने झूठी अफवाह फैलाई थी कि ट्विन टॉवर्स की तरह जालंधर हाइट्स के टावर भी गिर जाएंगे, जिसका विरोध करने पर अरविंद मिश्रा ने वरिंद्र को धमकाया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिश्रा और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।