आम आदमी पार्टी के MP उमीदवार सुशील रिंकू ने कहा कि रिवायती पार्टियों की गलत नीतियों से तंग आकर लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।उन्हों ने बताया कि जब बह लोगों के बीच जाते है तब लोग उन्हें बताते हैं कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब हमारे सारे काम चाहें वह किसी भी वर्ग का क्यों न हो वह काम पहल के आधार पर होते है। उन्हों बताया कि जनता का कहना पिछले 75वर्षों से ऐसा नहीं हुआ कि राज्य का मुख्यमंत्री लोगों के बीच में आम जनता की तरह घूम रहा है। इस से पहले हम मुख्यमंत्री को या टीवी में देखते थे या फिर अखबारों में।इस के बाद उन्हों ने कहा की अगर जालंधर की जनता या सीट आम आदमी पार्टी की झोली में डालती है तो वह नेता नही बेटा बन कर जनता की सेवा करते रहेंगे।