रिपोर्ट(करण सेठी):जालंधर बाई इलेक्शन वार्ड नंबर 28 पार्षद बलराज ठाकुर ने चुनाव उम्मीदवार श्रीमति कर्मजीत कौर चौधरी, की मौजूदगी में मीटिंग रखी, काफी लोग इस मीटिंग में शामिल हुए इस मीटिंग में बलराज ठाकुर ने कहा आम आदमी पार्टी के झूठे वादों का पर्दाफाश हो चुका है अभी तक उन्होंने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया, सभी लोगों को उलझा कर रखा हुआ है और जगह जगह बोर्ड लगाकर सबको बता रहे हैं कि हमने यह सब काम किए हैं जो काम कांग्रेस पार्टी पहले से कर चुकी थी, बलराज ठाकुर ने सभी लोगों को अपील की हमें ऐसी झूठी पार्टियों से दूर रहना चाहिए और सही दिशा पर चलना चाहिए उन्होंने सभी को कहा कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती करमजीत कौर जी को 10 तारीख को वोट डालकर जालंधर को मजबूत और खुशहाल बनाएं, इस मौके पर मोहिंदर सिंह केपी, एमएलए प्रगट सिंह कांग्रेस के सभी सीनियर नेता वहां मौजूद थे
पार्षद बलराज ठाकुर ने अपने घर रखी मीटिंग, काफी लोग हुए मीटिंग में शामिल
