बाबा नामदेव सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गयाबटाला( जिला इंचार्ज सुभाष सहगल,राघव सहगल)
निकटवर्ती कस्बा घुमाण के सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्व वातावरण दिवस मनाया गया स्कूल कैंपस में स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार तथा फूलों के पौधे लगाए गए विश्व वातावरण दिवस के अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने वातावरण की संभाल के लिए शपथ ग्रहण की तथा प्रिंसिपल , हरशरण सिंह अमरीक सिंह , रणजीत कौर, राजबीर कौर ने पौधे लगाकर इस दिन की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु बनाई गई टीम की इंचार्ज पंजाबी बीएम राजबीर कौर ने विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई तथा अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने पर्यावरण की साफ सफाई रखने हेतु तथा बाढ़ों के खतरे को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं उनके द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन पर ही मनुष्य इस धरती पर जिंदा है अगर हम इनकी अंधाधुंध कटाई पर अंकुश ना लगा सके तो हमारा भविष्य अंधकार में हो जाएगा। तथा इस धरती पर सांस लेना दुर्लभ हो जाएगा। इसलिए हमें इसकी सुरक्षा हेतु विशेष तौर पर प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर अपना जन्मदिन मनाना चाहिए तथा उसकी संभाल का विशेष ध्यान भी रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी। इस मौके पर अन्य के के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थी भी उपस्थित उपस्थित थे।
कैप्शन
फोटो में स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थी पौधे लगाते हुए