गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार ‘अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान’ के लिए दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता प्रेस को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी और क्षेत्र में उसके योगदान की सराहना की. वहीं प्रेस के प्रबंधक ने बड़ा एलान किया है. गीता प्रेस प्रबंधन ने गांधी शांति पुरस्कार स्वीकार करने का एलान किया है. हालांकि गीता प्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने इनाम की राशि को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक करोड़ की सम्मान राशि नहीं लेंगे. हम प्रशस्ति पत्र स्वीकार करेंगे.”