आज एचएमवी कॉलेज जालंधर के पास स्थित अपाहज आश्रम में दीपावली उत्सव समारोह बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया

आज एचएमवी कॉलेज जालंधर के पास स्थित अपाहज आश्रम में दीपावली उत्सव समारोह बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया

समरहो की अध्यक्षता पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा जी मुख्य संपादक पंजाब केसरी ग्रुप व अन्य गणमान्यों ने की : श्री तरसेम कपूर

सांसद सुशील रिंकू ने 10 लाख व सांसद अशोक मित्तल ने 20 लाख रुपए आश्रम को देने की घोषणा की : श्रीमती सुनीता कपूर

जालन्धर (करण सेठी) : अपाहिज आश्रम जालंधर में दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा जी मुख्य संपादक पंजाब केसरी ग्रुप, डॉ. गिरीश बाली आई.आर.एस. (कमिश्नर इनकम टैक्स), श्री सुशील रिंकू  (सांसद), श्री विजय सांपला (पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग), श्री अशोक मित्तल (सांसद), श्रीमती करमजीत कौर चौधरी, श्री सुधीर शर्मा, श्री हरीश सैनी (अमेरिका) आदि गणमान्यों द्वारा की गई ।

श्री विजय चोपड़ा जी ने श्री तरसेम कपूर को बधाई दी और आश्रम के निवासियों के सुखद वातावरण के लिए अपाहिज सहायक सभा प्रबंधन कमेटी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की । श्री विजय चोपड़ा जी ने आगे कहा कि ऐसे लोगों के साथ-साथ ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों तथा त्यौहारों द्वारा उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए मनाया जाना चाहिए जोकि विकलांग, बूढ़े अकेले रह रहे हैं और अपने ही रिश्तेदारों द्वारा उपेक्षित हैं । इस अवसर पर श्री तरसेम कपूर सहित आश्रम के सभी कार्यकारी सदस्य और निवासी उपस्थित रहे ।

डॉ. गिरीश बाली आई.आर.एस. (कमिश्नर इनकम टैक्स) ने सामाज में दान के महत्व के बारे में बताते हुए इसे सबसे उत्तम कार्य बताया तथा आश्रम में रह रहे लोगों के जीवन के प्रति श्री तरसेम कपूर तथा आश्रम की प्रबंधन टीम की निष्काम सेवाओं की सराहना की ।

इस अवसर पर सांसद श्री सुशील रिंकू जी ने कहा कि सामाज के हर वर्ग के लोगों को भगवान श्रीराम जी की तरह सच के मार्ग में चलकर धर्म तथा मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए । दीपावली के अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं तथा एमपी फंड से आश्रम को दस लाख रुपए देने की घोषणा की।

श्री विजय सांपला जी ने कहा कि वह जितनी बार भी आश्रम में आते हैं, उन्हें श्री तरसेम कपूर तथा उनकी टीम की द्वारा बुजुर्ग तथा दिव्यांग लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों को देखकर बहुत खुशी होती है । उन्होंने आश्रम के सभी पदाधिकारियों तथा निवासियों की दीपावली की शुभकामनाएं दीं ।

श्री सांसद श्री अशोक मित्तल जी ने बताया कि दीपावली त्यौहार जितना अन्य लोगों के लिए उत्साहित तथा महत्वपूर्ण है। ठीक इसी तरह यह त्यौहार आश्रम में रह रहे आश्रितों के लिए भी उतना ही उत्साहित तथा महत्वपूर्ण है तथा यह हमारा कर्तव्य बनता है कि इन आश्रितों को किसी तरह की कमी महसूस न होने दी जाए । आश्रम में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए श्री अशोक मित्तल जी ने एमपी लैंड फण्ड से आश्रम में बीस लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की।

श्रीमती करमजीत कौर चौधरी जी ने आज की नई पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी रुझान रखने तथा अपने बड़े बुजुर्गो का आदर सत्कार करने की सलाह दी । श्रीमती चौधरी जी ने आश्रम के सभी लोगों को दीपावली की बधाई दी तथा हमेशा इन नेक कार्यों में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।

श्रीमती सुनीता कपूर (सह-अध्यक्ष) लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट ने भारत में दीपावली उत्सव के महत्व, कारण और निर्वासन में भगवान श्रीराम की भूमिका के बारे में बताया तथा सभी प्रबंधन कमेटी और आश्रमवासियों की तरफ से समारोह में आये सभी लोगों का स्वागत किया तथा सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं ।

श्री तरसेम कपूर जी ने प्रतिभागियों को अपना बहुमूल्य समय देकर समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया  तथा सभी दानी सज्जनों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।

श्री तरसेम कपूर जी ने बताया कि इस अवसर पर श्री सुधीर शर्मा जी ने 21000/- रूपये तथा श्री हरीश सैनी (अमेरिका ) ने 10000/- रूपये की दान राशि देकर अपना सहयोग दिया।

सर्वश्री आर. के. भंडारी, बृज मित्तल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, बलदेव कत्याल, संजय सभ्रवाल, उमेश ढींगरा (एडवोकेट), डॉ. परविंदर बजाज, डॉ. जगदीप सिंह, सुमित पुरी, निधि पुरी, प्राण नाथ भल्ला, ललित भल्ला, शैलजा भल्ला, भावना सभ्रवाल, सुमन खन्ना, अनुज बंसल सीए (अध्यक्ष CSA) महिंदर सिंह गुल्लू , बंटी नीलकंठ, दीपक सूरी, चन्दर सैनी, भूपिंदर सहगल, गुरबख्श मदान, राज कुमार शर्मा, सुरजीत लाल सहोता, मास्टर अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, धर्मवीर नय्यर, वी.वी. गुप्ता पूर्व चीफ मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पवन कपूर गोरा, जोगिन्दर पाल पिंकी, श्रीमती मनमीत कौर, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. अश्वनी दुग्गल, डॉ.अंकिता शर्मा, डॉ. स्वर्ण सिंह खुल्लर भी इस समारोह में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *