महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर आर्य समाज वेद मंदिर बस्ती दानिशमंदा द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जालंधर/महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वी जयंती के उपलक्ष्य में आज शनिवार को आर्य समाज वेद मंदिर लसुड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा में 44वा वार्षिक उत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें विशेष तौर पर जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अंगुराल,समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया,डॉ शिव दयाल माली,ओम प्रकाश डोगरा,मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज ओम प्रकाश गोरिया,राजीव वर्मा,सन्नी राजपूत,विशंभर कुमार,बलबीर गोरिया,पंडित शशि कांत,पंडित रमेश लाल आर्य,बलदेव कुमार,रमेश चन्द्र,अमित शास्त्री,कमल भारती अमरजीत,सोम नाथ,पूर्ण चंद,कृष्ण लाल आदि उपस्थित हुए।जिनको मंदिर कमेटी के अध्यक्ष यशपाल भगत ने सरोपा डालकर सन्मानित किया और शोभायात्रा की शुरुआत हुई।शोभायात्रा मेन बाजार बस्ती दानिशमंदा से होती हुई श्री गुरु रविदास नगर,शिवा जी नगर,न्यू शिवा जी नगर और लसुड़ी मोहल्ला में आकर समापित हुई।लोगो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत फूलो की वर्षा कर किया गया और जगह जगह पर लोगो ने शोभायात्रा में लंगर लगाए हुए थे।शोभायात्रा में सामाजिक,राजनीतिक शख्सियतो ने भी भाग लिया था।

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर आर्य समाज वेद मंदिर बस्ती दानिशमंदा द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जालंधर/महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वी जयंती के उपलक्ष्य में आज शनिवार को आर्य समाज वेद मंदिर लसुड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा में 44वा वार्षिक उत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें विशेष तौर पर जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अंगुराल,समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया,डॉ शिव दयाल माली,ओम प्रकाश डोगरा,मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज ओम प्रकाश गोरिया,राजीव वर्मा,सन्नी राजपूत,विशंभर कुमार,बलबीर गोरिया,पंडित शशि कांत,पंडित रमेश लाल आर्य,बलदेव कुमार,रमेश चन्द्र,अमित शास्त्री,कमल भारती अमरजीत,सोम नाथ,पूर्ण चंद,कृष्ण लाल आदि उपस्थित हुए।जिनको मंदिर कमेटी के अध्यक्ष यशपाल भगत ने सरोपा डालकर सन्मानित किया और शोभायात्रा की शुरुआत हुई।शोभायात्रा मेन बाजार बस्ती दानिशमंदा से होती हुई श्री गुरु रविदास नगर,शिवा जी नगर,न्यू शिवा जी नगर और लसुड़ी मोहल्ला में आकर समापित हुई।लोगो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत फूलो की वर्षा कर किया गया और जगह जगह पर लोगो ने शोभायात्रा में लंगर लगाए हुए थे।शोभायात्रा में सामाजिक,राजनीतिक शख्सियतो ने भी भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *