जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा- बस्ती दानिशमंदा के काशी नगर चूहा छोड़ने आए दो युवकों से बाइक सवार तीन लुटेरे हथियारों के बल पर 15000 तथा मोबाइल लूट ले गए

जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा- बस्ती दानिशमंदा के काशी नगर चूहा छोड़ने आए दो युवकों से बाइक सवार तीन लुटेरे हथियारों के बल पर 15000 तथा मोबाइल लूट ले गए

–दिन रात लुट रही जनता और पुलिस मीटिंग में व्यस्त

–पिछले एक सप्ताह में लगातार दसवीं लूट की वारदात

 

जालंधर, 18 दिसंबर: महानगर में पूरी तरह से ला एंड ऑर्डर बिगड़ चुका है। आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ पुलिस जहां मीटिंग कर ट्रैफिक सुधारने में जुटी हुई है तो वही लुटेरे लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में महानगर में अब तक लूट की यह 10वीं वारदात है तो वहीं इससे पहले कहीं गोली मार कर हत्या कर दी गई तो कहीं ना बालिका को जिंदा जला दिया गया। इन मामलों को कमिश्नरेट पुलिस ट्रेंस नहीं कर पाई है और हर रोज पुलिस के लिए लुटेरे नया चलेंगे खड़ा कर रहे हैं।

बस्तियात इलाके में आज दो लड़कों को चूहेदानी में फंसे चूहे को छोड़ना महंगा पड़ गया। बस्ती दानिशमंदा के काशी नगर में आज रात दो लड़के लूट का शिकार हो गए। लड़कों के मुताबिक उनके दोनों मोबाइल और 15 हजार रुपए लूट ले गए।

पीड़ित लड़कों के मुताबिक वे अपने घर से चूहेदानी में फंसे चूहे को छोड़ने काला संघिया रोड पर आए थे। वे एक्टिवा रोक कर चूहा छोड़ ही रहे थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। तीनों लुटेरों ने धारदार हथियार दिखाया और कहा कि हल्ला मचाओगे तो मार देंगे। धारदार हथियार के बल पर दोनों लड़कों को तीनों लुटेरों ने लूट लिया। पीड़ित लड़कों से 2 मोबाइल और 15 हजार रुपए लूटे गए हैं। पीड़ित लड़कों का आरोप है कि शिकायत के दो घंटे तक कोई पुलिस नहीं आई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है।

…..

जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा
-बस्ती दानिशमंदा के काशी नगर चूहा छोड़ने आए दो युवकों से बाइक सवार तीन लुटेरे हथियारों के बल पर 15000 तथा मोबाइल लूट ले गए
–दिन रात लुट रही जनता और पुलिस मीटिंग में व्यस्त
–पिछले एक सप्ताह में लगातार दसवीं लूट की वारदात

जालंधर, 18 दिसंबर: महानगर में पूरी तरह से ला एंड ऑर्डर बिगड़ चुका है। आलम यह है कि लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ पुलिस जहां मीटिंग कर ट्रैफिक सुधारने में जुटी हुई है तो वही लुटेरे लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में महानगर में अब तक लूट की यह 10वीं वारदात है तो वहीं इससे पहले कहीं गोली मार कर हत्या कर दी गई तो कहीं ना बालिका को जिंदा जला दिया गया। इन मामलों को कमिश्नरेट पुलिस ट्रेंस नहीं कर पाई है और हर रोज पुलिस के लिए लुटेरे नया चलेंगे खड़ा कर रहे हैं।
बस्तियात इलाके में आज दो लड़कों को चूहेदानी में फंसे चूहे को छोड़ना महंगा पड़ गया। बस्ती दानिशमंदा के काशी नगर में आज रात दो लड़के लूट का शिकार हो गए। लड़कों के मुताबिक उनके दोनों मोबाइल और 15 हजार रुपए लूट ले गए।
पीड़ित लड़कों के मुताबिक वे अपने घर से चूहेदानी में फंसे चूहे को छोड़ने काला संघिया रोड पर आए थे। वे एक्टिवा रोक कर चूहा छोड़ ही रहे थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। तीनों लुटेरों ने धारदार हथियार दिखाया और कहा कि हल्ला मचाओगे तो मार देंगे। धारदार हथियार के बल पर दोनों लड़कों को तीनों लुटेरों ने लूट लिया। पीड़ित लड़कों से 2 मोबाइल और 15 हजार रुपए लूटे गए हैं। पीड़ित लड़कों का आरोप है कि शिकायत के दो घंटे तक कोई पुलिस नहीं आई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है।
…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *