ए वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठियारी गेट बटाला में आज 26 जनवरी 2024

को स्कूल  कैंपस में गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक इनाम वितरण समारोह  बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री नरेश गोयल जी चैयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला ने मुख्य मेहमान की भूमिका निभाई। स्कूल की बैंड टीम द्वारा उन्हें स्कूल के अंदर बैंड की धुन बजाते हुए लाया गाया। स्कूल के प्रवेश द्वार पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री जगतपाल महाजन, श्री संजीव   गेद  प्रधान पी. टे. ए , लायन क्लब के सदस्य, सुनहरा भारत के सदस्य, अध्यापक वर्ग द्वारा उन्हें फूल माला अर्पित करके उनका स्वागत किया गया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए गए और स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गीत वं झंडा लहराने की रस्म अदा की गई ।श्री नरेश गोयल जी द्वारा झंडा लहराया गया। विद्यार्थियों, अध्यापिको, पुलिस के जवानों और आए हुए मेहमानों द्वारा झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य मेहमान और अन्य मेहमानों को स्टेज की ओर ले जाया गया । सभी विद्यार्थियों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सबसे पहले श्री जगतपाल जी महाजन द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उसके बाद स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद “जूबी जूबी” गीत पर यू.के.जी एवंम एल .के .जी .के विद्यार्थियों द्वारा डांस पेश किया गया। इसके बाद छठी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा “जय जवान जय किसान” गीत पर किसान और जवान की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए डांस किया गया। लड़कियों द्वारा लोक नृत्य लूडी भी पेश की गई। नौवीं कक्षा की विद्यार्थन तरनीत द्वारा गणतंत्र दिवस पर अंग्रेजी में स्पीच दी गई और गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया। पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा “रंगो ली मारो ढोलना” राजस्थानी गीत पर डांस किया गया। छठी कक्षा की लड़कियों द्वारा “नी कुड़ियो तुसी कादिया पंजाबना ”  गीत पर डांस किया गया। नौवी और आठवीं के विद्यार्थीयो द्वारा फौजियों के मोर्च पर मौजूद झांकी को दर्शाते हुए “माइम एक्ट” पेश किया गया । जिसने एक देशभक्ति का वातावरण पैदा कर दिया। दसवीं कक्षा की लड़कियों द्वारा “इतिहास का आईना हूं” गीत पेश किया गया। लड़कियों द्वारा पेश किया गया गिद्दा  कितना आकर्षण का केंद्र बना। जिसकी शुरुआत उन्होंने जागो से की। इस अवसर पर श्री नरेश गोयल जी द्वारा बहुत ही मान महसूस करते हुए बताया गया कि वह इसी स्कूल के विद्यार्थी हैं और आज मुख्य मेहमान बनकर स्कूल में आने पर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन जी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट को पड़ा गाया और स्कूल की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्तियां को बताया गया ।उन्होंने कहा कि बोर्ड कक्षाओं का परिणाम प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत रहता है और विद्यार्थी इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर ऊंची पदवियों पर विराजमान है । प्रबंधक कमेटी के पी.ट.ए प्रधान श्री संजीव गैंद जी द्वारा आए मेंहमानो का धन्यवाद किया गाया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी जो मेरिट में आएगा उसे उनके द्वारा 5000  पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जगतपाल महाजन द्वारा बताया गया कि हमारा स्कूल गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित प्रतिवर्ष करता है। इससे विद्यार्थियों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा होती है और वह देश के अच्छे नागरिक बनते हैं । इसके बाद पंजाबी लोक डांस भगड़ा पेश किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना और अन्य विद्यार्थी भी झूम उठे । अंत में प्रभावी विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान श्री नरेश गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन, प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतपाल महाजन एवं अन्य मेहमानों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । स्कूल की ओर से श्री नरेश गोयल जी को सम्मानित  चिन्ह  भी भेंट किया गया।  इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह पी.ए, मनजीत सिंह, अमित अग्रवाल, प्रदीप सिंह, शम्मी शर्मा, मैनेजर आतर  सिंह, विक्रम चोपड़ा, जतिन सहगल, दीपक कासरा ,नीरज शर्मा , साहिल महाजन, खालसा जी, सुभाष सहगल, श्रीमती अनीता बेदी आदि पत्रकार विशेष रूप से पहुंचे। इस कार्यक्रम में लाइन रविंद्र सोनी प्रधान, संजीव मेहता, राजीव शर्मा, राजू पूरी, विनोद दुग्गल, रोहित अग्रवाल, जुम्मन जी, डॉक्टर रोमी , शम्मी कपूर जी भी पहुंचे। इस अवसर पर रविंद्र सोनी जी ने लाइंस क्लब की ओर से प्रतिवर्ष 12 विद्यार्थियों को गोद लेने के बारे में कहा और उनके शिक्षा का खर्च क्लब द्वारा उठाने के बारे में बताया। सुनहरा भारत की ओर से रोहित अग्रवाल, रिकी शर्मा( प्रधान), मुनीश  जी, परजीत जी, महेंद्र पाल जी ,अश्विनी अग्रवाल के इलावा प. विनोद शर्मा, हैप्पी टोके वाले, प. रनदीप शर्मा, अजय रेकी ,रविंद्र सिंह, विनीत गोयल, सुनील बटालवी के ईलावा शहर के और  सम्मानिय व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी हाजिरी लगवाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लड्डू भी बाटे गाए।ए वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठियारी गेट बटाला में आज 26 जनवरी 2024 को स्कूल कैंपस में गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक इनाम वितरण समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री नरेश गोयल जी चैयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बटाला ने मुख्य मेहमान की भूमिका निभाई। स्कूल की बैंड टीम द्वारा उन्हें स्कूल के अंदर बैंड की धुन बजाते हुए लाया गाया। स्कूल के प्रवेश द्वार पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री जगतपाल महाजन, श्री संजीव गेद प्रधान पी. टे. ए , लायन क्लब के सदस्य, सुनहरा भारत के सदस्य, अध्यापक वर्ग द्वारा उन्हें फूल माला अर्पित करके उनका स्वागत किया गया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए गए और स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गीत वं झंडा लहराने की रस्म अदा की गई ।श्री नरेश गोयल जी द्वारा झंडा लहराया गया। विद्यार्थियों, अध्यापिको, पुलिस के जवानों और आए हुए मेहमानों द्वारा झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य मेहमान और अन्य मेहमानों को स्टेज की ओर ले जाया गया । सभी विद्यार्थियों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सबसे पहले श्री जगतपाल जी महाजन द्वारा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उसके बाद स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद “जूबी जूबी” गीत पर यू.के.जी एवंम एल .के .जी .के विद्यार्थियों द्वारा डांस पेश किया गया। इसके बाद छठी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा “जय जवान जय किसान” गीत पर किसान और जवान की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए डांस किया गया। लड़कियों द्वारा लोक नृत्य लूडी भी पेश की गई। नौवीं कक्षा की विद्यार्थन तरनीत द्वारा गणतंत्र दिवस पर अंग्रेजी में स्पीच दी गई और गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बताया गया। पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा “रंगो ली मारो ढोलना” राजस्थानी गीत पर डांस किया गया। छठी कक्षा की लड़कियों द्वारा “नी कुड़ियो तुसी कादिया पंजाबना ” गीत पर डांस किया गया। नौवी और आठवीं के विद्यार्थीयो द्वारा फौजियों के मोर्च पर मौजूद झांकी को दर्शाते हुए “माइम एक्ट” पेश किया गया । जिसने एक देशभक्ति का वातावरण पैदा कर दिया। दसवीं कक्षा की लड़कियों द्वारा “इतिहास का आईना हूं” गीत पेश किया गया। लड़कियों द्वारा पेश किया गया गिद्दा कितना आकर्षण का केंद्र बना। जिसकी शुरुआत उन्होंने जागो से की। इस अवसर पर श्री नरेश गोयल जी द्वारा बहुत ही मान महसूस करते हुए बताया गया कि वह इसी स्कूल के विद्यार्थी हैं और आज मुख्य मेहमान बनकर स्कूल में आने पर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन जी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट को पड़ा गाया और स्कूल की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्तियां को बताया गया ।उन्होंने कहा कि बोर्ड कक्षाओं का परिणाम प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत रहता है और विद्यार्थी इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर ऊंची पदवियों पर विराजमान है । प्रबंधक कमेटी के पी.ट.ए प्रधान श्री संजीव गैंद जी द्वारा आए मेंहमानो का धन्यवाद किया गाया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी जो मेरिट में आएगा उसे उनके द्वारा 5000 पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जगतपाल महाजन द्वारा बताया गया कि हमारा स्कूल गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित प्रतिवर्ष करता है। इससे विद्यार्थियों के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा होती है और वह देश के अच्छे नागरिक बनते हैं । इसके बाद पंजाबी लोक डांस भगड़ा पेश किया गया जो आकर्षण का केंद्र बना और अन्य विद्यार्थी भी झूम उठे । अंत में प्रभावी विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान श्री नरेश गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन, प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतपाल महाजन एवं अन्य मेहमानों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । स्कूल की ओर से श्री नरेश गोयल जी को सम्मानित चिन्ह भी भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में नवजोत सिंह पी.ए, मनजीत सिंह, अमित अग्रवाल, प्रदीप सिंह, शम्मी शर्मा, मैनेजर आतर सिंह, विक्रम चोपड़ा, जतिन सहगल, दीपक कासरा ,नीरज शर्मा , साहिल महाजन, खालसा जी, सुभाष सहगल, श्रीमती अनीता बेदी आदि पत्रकार विशेष रूप से पहुंचे। इस कार्यक्रम में लाइन रविंद्र सोनी प्रधान, संजीव मेहता, राजीव शर्मा, राजू पूरी, विनोद दुग्गल, रोहित अग्रवाल, जुम्मन जी, डॉक्टर रोमी , शम्मी कपूर जी भी पहुंचे। इस अवसर पर रविंद्र सोनी जी ने लाइंस क्लब की ओर से प्रतिवर्ष 12 विद्यार्थियों को गोद लेने के बारे में कहा और उनके शिक्षा का खर्च क्लब द्वारा उठाने के बारे में बताया। सुनहरा भारत की ओर से रोहित अग्रवाल, रिकी शर्मा( प्रधान), मुनीश जी, परजीत जी, महेंद्र पाल जी ,अश्विनी अग्रवाल के इलावा प. विनोद शर्मा, हैप्पी टोके वाले, प. रनदीप शर्मा, अजय रेकी ,रविंद्र सिंह, विनीत गोयल, सुनील बटालवी के ईलावा शहर के और सम्मानिय व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी हाजिरी लगवाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लड्डू भी बाटे गाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *