बटाला ( सुभाष सहगल ) श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के संस्थापक और चमत्कारी आदियुग के रचनाकार

वर्ल्ड टूर से वापसी पर गुरु जी से मिले साधक

अपनी सुबह बनाए रखने वाले को एक दिन अवश्य कामयाबी मिलती है– श्री श्री सुदर्शन जी

असुविधाओं से मार्ग होते हैं प्रशस्त– श्री श्री सुदर्शन जी

सात दिवसीय वर्कशॉप के लिए मांगा समय

बटाला ( सुभाष सहगल )
श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के संस्थापक और चमत्कारी आदियुग के रचनाकार ,अध्यात्मिक पुंज, एक महान सोच वाला, मोटिवेशनल गुरु मास्टर्ज़ मास्टर ऑफ दी यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी जो कि देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के मार्गदर्शन और नई दिशा देने के लिए समर्पित रहते हैं। लगभग 6 महीने के बाद भारत आगमन पर जालंधर स्थित श्री श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के मुख्य कार्यालय माय होम, ओल्ड जवाहर नगर में गुरुजी माता जी के साथ पहुंचे। जहां पर दिल्ली, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, मोगा, होशियारपुर, जालंधर सहित कई गांवों, कस्बो तथा नगरों से सैकड़ों अनुयाई उनके दर्शन हेतु पहुंचे। इसी संदर्भ में पठानकोट गुरदासपुर के साधको का समूह भी स्थानीय आयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन, वरिष्ठ सदस्य अजय नैयर, फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर, सुनील कुमार, विशाल अग्रवाल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में शामिल हुआ।
गुरूजी द्वारा ध्यान साधना के बाद बौद्धिक सत्संग में बताया कि हमारे देश की कला संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत सर्वोत्तम है विदेशो में इस प्रकार की संस्कृति नहीं है वहां की संस्कृति मानव जाति को पतन की ओर ले जाने वाली है। उन्होंने कहा रोज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर आसन प्राणायाम ध्यान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ तन मन और बुद्धि को प्राप्त कर एक दिन अवश्य कामयाबी के शिखर पर पहुंचता है और स्वस्थ इंद्रियों का स्वामी हमेशा दूसरों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है उन्होंने कहा कि अपने धर्म,जाति और नजदीकी रिश्तों को छोड़कर किसी गैर के लिए किए कार्य पुण्य अर्जित करने वाले होते हैं उन्होंने कहा कि अपना स्तर और विचार इस प्रकार बनाओ कि ‘इस संसार की मुझे नहीं, मेरी जरूरत है संसार को’ और इस मार्ग पर कई प्रकार की असुविधा और दुविधाएं उत्पन्न होगी ऐसी स्थिति में हमेशा मार्ग प्रशस्त होते हैं। किसी भी प्रतिकूल स्थिति अथवा क्रिया की प्रतिक्रिया न करने वाले व्यक्ति की साधना सफल होती है।
इस अवसर पर गुरदासपुर पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम द्वारा गुरुजी से गुरदासपुर के लिए सात दिवसीय वर्कशॉप के लिए समय देने का सविनय निवेदन किया गया जिसका उन्होंने शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम निकालने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ से इंचार्ज सतीश कक्कड़, सुनीता कक्कड़, निशांत, मनजीत सिंह, गौरव, संजीव, साहिल, बख्शीश सिंह, अमित सेठी, सोनिया, मनीषा, गुरदासपुर से आरती अग्रवाल, गिरीश, आशा, नीतू ,नवदीप, गौरव, रविंद्र कुंडल, विनोद, मोनिका, पूजा, परवीन, कोमल, शालू ,सुनीता कुंडल, राजकुमार, बलविंदरजीत, नीरज शर्मा, शक्ति शर्मा, निशा अग्रवाल, प्रीतम चंद, सुदेश कुमारी, गुरमीत सिंह पाहड़ा, गुरशरण पाहड़ा, मास्टर कार्तिक के साथ पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम से सरबजीत तूर, रोजी गुप्ता, करण, वंदना महाजन, मीणा, दीपाली गुप्ता, सौरभ महाजन, तरसेम शर्मा, यशपाल, पंकज शर्मा, राजीव शर्मा, अनुग्रह सिंह, रमेश, सूबेदार सुरेंद्र पाल, मीनू ,शक्ति शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *