News Riders Tv : आज श्री हिन्दू तख्त(भारत) युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट की और से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम के पूज्यनीय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार की और से सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा चलाई जा रही है जो एक बहुत ही अच्छा कार्य है इस यात्रा से सनातनियों को एक मंच पर लेकर आना और हिन्दूओं को एक साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं हम उनका समर्थन करते हैं और हम सभी सनातनियों से मांग करते हैं कि अपने अपने घर की छतों पर बालाजी महाराज का एक-एक ध्वज जरूर लगाए जिससे उनको पता चल सके कि सनातनी भी जाग चुके हैं हम भी चाहते हैं कि पंजाब में भी सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा आनी चाहिए
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा पंजाब में भी आनी चाहिए :- पंडित पवन भनोट
