News Riders Tv : राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन से पैकेट गिराए गए हैं। BSF ने पैकेट खोले तो अंदर से हथियार निकले। 2 विदेशी पिस्टल के साथ 7 कारतूस निकले हैं। पिस्टल पर लिखा है P+STROM वहीं कारतूसो पर लिखा है 7-63। पैकेट का वजन 2 किलो 100 ग्राम था। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
श्रीगंगानगर में मिली हथियारों की खेप
