आप नेता सुभाष गोरिया के विकास कार्यो से खुश वार्ड की जनता
रात में भी किसी जरूरतमंद का फोन आ जाए तो नींद से जागकर पहुंचते हैं सुभाष गोरिया :- आप के फाउंडर मैंबर के एन भटी
News Riders Tv : जालंधर शहर के वार्ड नंबर 52 से समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते है।आज उनके ही समर्थको ने जालंधर वेस्ट के विधायक व मंत्री मोहिंदर भगत से आप के फाउंडर मैंबर के एन भटी व भगत पियारा लाल और बनारसी दास चाहल, डॉ चमन लाल की अगुवाई में सैंकड़े महिलाएं और पुरुषों के साथ समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया के लिए वार्ड नंबर 52 से टिकट के लिए मांग की वहीं आम आदमी पार्टी के फाउंडर मैंबर के एन भटी ने कहा कि सुभाष गोरिया एक ऐसे निडर समाजसेवी है जो 24 घँटे समाज की सेवा में अपने परिवार के साथ हाज़िर रहते है उन्हें रात को भी कोई फोन लगा ले तो वो उसी वक्त उसकी सेवा में हाज़िर हो जाते है हमे ऐसे समाजसेवी नेता को आगे लाना चाहिए जो स्वार्थ नही जो जनहित के कार्य करे यह सभी गुण हमारे समाजसेवी आप नेता सुभाष गोरिया में है इसी वक्त डॉ चमन लाल और पियारा लाल भगत ने कहा कि सुभाष गोरिया एक ऐसे इंसान है जो कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेहत ना ठीक होने के बाबजूद भी लोगो के हित के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगो के बीच रहे और उनका सहारा बने क्यों ना हम उन्हें इस बार अपनी वार्ड से पार्षद बनाए।इस अवसर पर बनारसी दास चाहल, मांगी सहोता,प्रकाश चंद, बलबीर यादव,जीवन प्रभा,सुनीता भगत,ओम वंती, कुलविंदर कौर,बलबीर विर्क,सुनिल भटी, राजीव वर्मा,सनी राजपूत,सुरिन्दर बाजवा, अमित लूथरा इनके इलावा सैंकड़े लोग शामिल थे