News Riders tv : जालंधर/आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी सुभाष गोरिया ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आते वार्ड नंबर 52 से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।उन्होंने चुनाव के लिए अपने समर्थकों के साथ अपना दावा पत्र अधिकृत पार्टी प्रतिनिधियों को सौंपा।इस मौके सुभाष गोरिया ने कहा कि राजनीति के जरिए समाजसेवा ही उनका लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि उन्हें इलाका वासियो सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त है इसकी बदौलत इस बार वार्ड नंबर 52 से आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करेगी।ऐसे में अगर पार्टी हाईकमान ने उनको मौका देती है तो अपनी तरफ से मेहनत करेंगे और चुनाव जीत कर सीट पार्टी झोली डालेंगे।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व फाउंडर मैंबर के ऐन भटी, फाउंडर मेंबर बनारसी दास चाहल, सुरिंदर बाजवा, भगत पियारा लाल,जीवन प्रभा,कांता सदिकी,गुरमेज कौर,मोनिका गुप्ता,अमित लूथरा,रितु बाला,डिंपल यादव,मंगी सहोता,दीपक भगत,परविन पाहवा आदि भी मैजूद थे।
आप नेता सुभाष गोरिया ने वार्ड नंबर 52 से पेश की मजबूत दावेदारी
