News riders tv : जालंधर में नॉर्थ हल्के मे रहते तेज तरआर युवा नेता और समाज सेवक आयुष अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जालंधर के युवा नेता आयुष अग्रवाल को आज आम आदमी पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ETO ने आप में शामिल करवाया। इससे पहले भी आयुष के आप में आने की कई बार चर्चाएं चली, लेकिन तब आयुष अग्रवाल AAP में नहीं आए थे।आयुष ने हल्का इंचार्ज दिनेश ढल को पुरा विश्वास दिलाया की वह पूरे तन मन से पार्टी के लिए काम करेंगे। यहाँ पर मौजूद रहे सीनियर नेता दीपक बाली,पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, पंजाब सरकार चेयरमैन राज्विंदर् कौर, लोकसभा इंचार्ज अश्वनी अग्रवाल, जिला प्रधान अमृत पाल सिंह, अमित अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल मौजूद रहे।