आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड 35 में सिमरन जोत ऑब्राय को नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार बनाया गया है। राजनैतिक रणनीति बनाने में माहिर सिमरन जोत ऑब्राय की इस वार्ड में पकड़ बड़ी मजबूत है। लोग उन्हें बहुत पसंद भी करते है। उनका कहना है कि अगर सिमरन जोत ऑब्राय की जीत होगी तो इलाके की तरक्की होगी और साथ ही लोगों की समस्या भी खत्म होगी।
राजनैतिक रणनीति बनाने में माहिर सिमरन जोत ऑब्राय
