News Riders tv : वार्ड नंबर 32 मे बलराज ठाकुर का सैकड़ों समर्थको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर बलराज ठाकुर ने कहा कि हम सबको मिल कर मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, विकास विरोधी पार्टी को पंजाब से चलता करना है तथा पंजाब की पांचों नगर निगमों में कांग्रेस को जीता कर मेयर बनाने हैं इसके लिए आप सब का साथ बहुत जरुरी है.
वार्ड न. 32 मे बलराज ठाकुर के समर्थको का दिखा जोश
