जूना अखाड़ा के जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी ने दी पन्नू को चेतावनी

अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व् श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश, श्री काली माता मंदिर पटियाला,माँ कामाख्या देवी आसाम,माँ ज्वाला देवी हिमाचल के पीठाधीश्वर, ब्रह्मलीन जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जूना अखाड़ा के जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी जी महाराज ने खालिस्तानी संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू चेतावनी देते हुए कहा की हम भारत के सनातनी तेरी गीदड़ भमकियों से डरने वाले नहीं अगर दम है भारत की धरती पर एक बार आकर तो दिखा.

जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी महाराज ने बताया खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो की अपने आप सिखों का नेता बताता है यह एक स्वयंभू नेता है आयेदिन कभी कोई ब्यान देना क्युकी इसको चर्चा में रहना पसंद है एक विदेश में रह रहे भोले भाले लोगों को ठगना है ऐसे बयान देकर लोगों से फंडिंग लेना है और कुछ नहीं अब पंजाब और पुरे भारत के हिन्दू सिख भाईचारे को खराब करने के लिए इसने कुंभ को बाधित करने के जो विडिओ जारी किया है उसमे बोला की यह कुंभ भारत का आखिरी कुंभ होगा उसने खालिस्तानी और सनातन धर्म विरोधी समर्थकों से इस आयोजन दौरान हिंदुत्व के हिंसक कार्रवाई का आवाहन किया है जो की कभी भी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगा क्युकी भारत में हिन्दू और सिख बहुत प्यार और एकता के साथ रहते है

जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरी महाराज ने कहा की पन्नू कुंभ पर हमलों के सपने विदेश की धरती पर बैठकर ले रहा अगर अब कोई भी किसी तरह की सनातन धर्म के खिलाफ गलत बयान बाजी की तो तेरी पंजाब की धरती पर जो घर है सनातनियों और संतो के समूह के साथ वहां पर जा कर डेरा डाल दिया जाएगा हिन्दू और सिखों के भाईचारे का 1980 के आतंकवाद दौरान पहले ही बहुत नुकसान झेल चूका है पर अब तेरी मनघड़न्त बयानों का समूह पंजाबियों व भारतियों पर कोई असर नहीं होगा

जगद्गुरु भुनेश्वरी नन्द गिरी महाराज ने कहा की पुरे भारत में हिन्दू सिखों का नाख़ून मास का रिश्ता है जो कभी भी खराब नहीं होगा जो कुछ पन्नू जैसे शरारती अनसर सोशल मिडिया पर ऐसे विडिओ डालकर और पंजाब और भारत के हिन्दुओं और सिखों के नोजवानो को बरगलाकर दरार डालना चाहते हैं वो कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे और साथ ही पुरे भारत के सभी सनातनीयों व् सिखों और नौजवानों से अपील है ऐसे लोगों को की बातों न आकर और सभी मिलकर इस महाकुंभ में आकर स्नान करें ताकि ऐसे अलगावादियों मुँह पर तमाचा मारा जाए और भारत की केंद्र सरकार भी अपील है इसको विदेश से भारत में लाकर कठोर से कठोर आजीवन कारावास दिया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की दूर की कोई कल्पना भी न करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *