जालंधर :- युवा नेता और समाज सेवक आयुष अग्रवाल ने निगम चुनाव मे वार्ड नंबर 72 के उमीदवार हितेश ग्रेवाल और वार्ड नंबर 80 के उमीदवार अश्वनी अग्रवाल की पूरी मदद की । पार्टी के बड़े नेता के कहने पर आयुष ने आप पार्टी के दोनो उमीदवार का पूर्ण समर्थन किया। आपको बता दे कि आयुष अग्रवाल बहुत सारी संस्था से जुड़े हुए है जिनमे से वह शिव नगर यूथ सोसाइटी के प्रधान है, PAP गोल्फ क्लब के सदस्य है, अग्रवाल यूथ सभा के सचिव है, बॉडी बिल्डर एंड जिम संस्था से भी जुड़े हुए है
युवा नेता आयुष अग्रवाल ने वार्ड नंबर 72 और वार्ड नंबर 80 उमीदवार की पूरी मदद की
