NEWS RIDERS TV : चाइना डोर से पतंग चढ़ने वाले शौकीनों द्वारा उड़ाई जा रहे पतंगों के साथ कट कर धरती पर गिर रही चाइना डोर कई बार गंभीर दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुकी है जिससे की लोग आकारण हीं जख्मी हो चुके हैं भेंटवार्ता दौरान श्री हिन्दू तख्त(भारत) युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट ने कहा कि यह डोर जिसके भी गले में लिपट जाती है उसे जख्मी करके ही छोड़ ती है एवं इतनी पक्की होती है की हाथ से भी नहीं टुटती उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि जालंधर शहर एवं आसपास क्षेत्रों में चाइना डोर से कई लोग का कारण ही जख्मी होकर चाइना डोर का शिकार हो रहे हैं उन्होंने पंजाब सरकार से पुरजोर अपील की है एवं मांग की है कि बसंत पंचमी से पहले इस घातक डोर पर बेचने वालों पर सख्ती से नुकेल कसी जाए
चाइना डोर पर सख्ती से पूर्ण प्रतिबंध लगाए राज्य सरका:- पंडित पवन भनोट
