ऑस्ट्रेलिया में Adani Group के कारोबार पर कोई असर नहींः उच्चायुक्त

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफैरल ने सोमवार को कहा कि अडाणी समूह उनके देश में सफल कारोबार का संचालन करता है और वह सबसे बड़ा भारतीय निवेशक बना हुआ है। ओफैरल ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि अडाणी समूह पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से उपजे हालात पर भारतीय नियामकों को गौर करना है और समूह द्वारा अपना ऑस्ट्रेलियाई कारोबार बंद करने की कोई भी रिपोर्ट नहीं है।

ओफैरल ने अडाणी समूह के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘गौतम अडाणी के ऑस्ट्रेलिया में किए गए निवेश पूरी तरह सक्रिय हालत में हैं और स्वच्छ ऊर्जा एवं कोयला जैसे संसाधन मुहैया करा रहे हैं। मैंने ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं देखी है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका परिचालन ठप हो गया है। वह अब भी ऑस्ट्रेलिया में भारत से निवेश करने वाले महत्वपूर्ण निवेशक हैं।’’ गौतम अडाणी की अगुवाई वाला अडाणी समूह ऑस्ट्रेलिया में एक बंदरगाह टर्मिनल के अलावा कोयला खदानों और सौर ऊर्जा परियोजनाओं का भी परिचालन करता है।

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा कि अडाणी समूह संभवतः ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे बड़ा निवेशक है। उन्होंने कहा, ’’ऑस्ट्रेलिया में उनके सफल कारोबार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जहां आर्थिक सहयोग समझौते हैं, लोग खुद ही अपने हितों को ध्यान में रखते हुए निवेश करने या कंपनियां खरीदने का फैसला करते हैं। इन मामलों में सरकार नहीं शामिल होती है।’’ हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब देने के इनकार कर दिया कि बुधवार से भारत दौरे पर आ रहे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की अडाणी से मुलाकात होगी या नहीं।