राज्य भर में भारी बारिश के कारण खराब हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री मान ने आज पंजाब के माल और कृषि विभाग की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में खराब हुई फसलों की गिरदावरी के बारे में चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार मीटिंग में किसानों को मुआवजा जारी करने की प्रक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा। यह मीटिंग आज 11 बजे होगी।
गौरतलब है कि गत दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश और आंधी ने राज्य में 35 लाख हैक्टेयर में पैदा हुई फसल को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 70 फीसदी से ज्यादा जमीन में गेहूं खेतों में बिछ गई है। इससे 45 फीसदी तक उत्पादन कम होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बता दें कि सी.एम. मान ने अधिकारियों को यह भी कहा कि बैसाखी के नजदीक किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा।