सुशील कुमार रिंकू कर रहे हैं लगातार प्रचार, लोगों ने खूब प्यार दिया और एकजुट होकर गली गली जाकर 8 तारीख को आम आदमी पार्टी को वोट डालकर जीत प्राप्त करवाने का दावा किया, लोगों का साथ लोगों का प्यार देखकर सुशील कुमार रिंकू ने कहा मुझे अपनी जीत आपका प्यार देखकर ही प्राप्त हो गई है, बस ऐसे ही अपना साथ बनाए रखना ताकि मैं और मजबूत होकर जालंधर और जालंधर वासियों को पूरा विश्वास बना सकूं, और जालंधर को खुशहाल और मजबूत बना सकूं, रिंकू ने कहा मैं वादा करता हूं जीत प्राप्त करने के बाद सबसे पहले मैं आप लोगों का विश्वास जीतू और सबसे पहले आप सबके जो काम अधूरे रह चुके हैं वह काम पूरे करूं तभी मुझे इस जीत की सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी, रिंकू ने कहा सीएम भगवंत मान ने पहले ही जालंधर मैं अच्छे कार्यों की शुरुआत कर दी हुई है और उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है जीत पर आप होने के बाद जो भी काम अधूरे रह गए हैं सबसे पहले मैं उन कामों को पूरा करूं और आगे बढ़कर पंजाब को अच्छी दिशा में लेकर जाऊं ताकि जो परिवार गलत राजनीति का शिकार बने हैं उनको सही दिशा में लेके जाऊं और पूरी लगन से उनकी हर तरह की जरूरत पूरी करूं, मैं आपका रिंकू।
लोगों का साथ लोगों का प्यार देखकर सुशील कुमार रिंकू ने कहा मुझे अपनी जीत आपका प्यार देखकर ही प्राप्त हो गई है
