आज जालंधर की रैली में जो जनता का प्यार आम आदमी पार्टी को मिला है उस से यह सुनिशत हो गया है की अब सुशील रिंकू के माध्यम से लोकसभा में भी गूंजेगी AAP की आवाज़! सुशील रिंकू ने सबका दिल से धन्यवाद करते हुए कहा आज हमने जो कदम उठाया है वह कदम हमारे आने वाले समय में जालंधर को बहुत ही मजबूत और खुशहाल बनाएगा, आप सब ही मेरी ताकत हो इसी ताकत के सहारे मैं जालंधर के जो कार्य अधूरे रह गए हैं वह कार्य सबसे पहले पूरे करूंगा, सुशील रिंकू ने कहा अभी यह शुरुआत है जालंधर के साथ-साथ पूरे पंजाब को राजनीतिक विरोधी पार्टियों से मुक्त करवाना है और आम आदमी पार्टी की रणनीति से पूरे पंजाब को सही और पूर्ण रूप से सुरक्षित रखना है, आप का रिंकू
अब सुशील रिंकू के माध्यम से लोकसभा में भी गूंजेगी AAP की आवाज़!
