जालंधर MP उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने निकाली पदयात्रा
पदयात्रा के दौरान लोगों ने दिया भरपूर समर्थन, फूल माला पहनाकर किया स्वागत
जालंधर: 23 अप्रैल (करण सेठी)
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर उपचुनाव को लेकर जालंधर के वार्ड नंबर 53, 54, 60 व 80 में पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा के दौरान मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, विधानसभा क्षेत्र जालंधर उत्तर प्रभारी दिनेश ढल, विधायक रजनीश कुमार दहिया, हरमिंदर सिंह संधू (भूमि विकास अध्यक्ष), अमित ढल, बॉबी ढल, रोहित ढल व रणजीत सिंह तथा वार्डों के ब्लॉक प्रभारी गुरसेवक सिंह औलख, सुखराज गोरा और हरमिंदर संधू भी शामिल थे।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की यह पदयात्रा वार्ड नंबर 55 के भगत सिंह चौक से शुरू होकर अड्डा होशियारपुर, दोआबा चौक होते हुए मकसूदां चौक पर समाप्त हुई। इस पदयात्रा के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की लोगों से मुलाकात के दौरान उन्हें भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने जालंधर उपचुनाव में उन्हें बड़े अंतर से जिताने का दावा किया।पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भी ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू का अपने स्तर पर स्वागत किया और राज्य में आम लोगों के लिए ‘आप’ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने पदयात्रा के दौरान दिए गए समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘आप’ सरकार बनने के बाद आई क्रांति को लेकर उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार की स्पष्ट और ईमानदार नीतियां इसी तरह आगे भी जारी रहेंगी। पदयात्रा के दौरान ‘आप’ नेताओं ने भी लोगों से मुलाकात भी की और ‘आप’ को दिए जा रहे समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। पदयात्रा में शामिल मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर इस बार जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़ी जीत दिलाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को एकतरफा जीत मिलेगी।