महाराष्ट्र के नागपुर में मौजूद चार प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री को लेकर नए नियम बनाए गए हैं. इस नियम के तहत उन्हें ऐसा कपड़ा पहनना होगा जिससे शरीर पूरा ढका हुआ हो. साथ ही अगर कोई अशोभनीय वस्त्र पहने हुए देखा गया तो उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाएगा. फैसला महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने किया है. मंदिरों के गेट के पास सूचना बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि कोई भी भक्त कटी-फटी जींस और स्कर्ट या अंग प्रदर्शन करने वाले उत्तेजक औरअशोभनीय वस्त्र पहनकर प्रवेश ना करें.