आज शिव दुर्गा मंदिर प्रेम नगर दारा सलाम में हर हर महादेव के जैकारों के साथ 85 फीट ऊंचे त्रिशूल को चोला चढ़ाया

आज शिव दुर्गा मंदिर प्रेम नगर दारा सलाम में हर हर महादेव के जैकारों के साथ 85 फीट ऊंचे त्रिशूल को चोला चढ़ाया

 

बटाला 29 जुलाई ( जिला इंचार्ज सुभाष सहगल, अविनाश शर्मा)

 

आज शिव दुर्गा मंदिर प्रेम नगर दारा सलाम में पंडित शंभू प्रशाद शर्मा एवं वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में 85 फीट ऊंचे त्रिशूल को सेवा भावना एवं विधि के अनुसार मंदिर के प्रांगण में स्थापित त्रिशूल को बॉबी शर्मा बिजली वाले ने बड़ी श्रद्धा भावना से ने कच्ची लस्सी से स्नान कराएं जाने के . बाद हर महादेव के जयकारों के साथ चोला चढ़ाया गया.।

पंडित शंभू प्रसाद ज ने बताया कि त्रिशूल में 3 गुण सत्व, रज और तम विद्यमान हैं जिसे शिवजी ने अपने पास रखा है और त्रिदेव अर्थात बह्मा, विष्णु और महेश की शक्ति का भी परिचायक है। इड़ा, पिंगला और सुसुम्ना तीनों शरीर की नाड़ियां हैं इनका सुरक्षा कवच भी है तथा नकारात्मक ऊर्जा भी आस-पास के क्षेत्र से दूर हो जाती है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी मन्दिर के ऊपर लगा त्रिशूल आकाशीय बिजली से भी आस-पास के घरों को बचाता है। तिशूल पर लगा झण्डा विजय का प्रतीक है इसे यश, कीर्ति ,विजय एवं पराक्रम का प्रतीक भी माना, जाता है, और हनुमान जी की उपस्थिति एवं कृपा भी प्राप्त होती है। अतः सभी प्रकार से त्रिशूल एवं ध्वज, सुख समृद्धि, और सुरक्षा कवच है। इस मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, बॉबी शर्मा, शिवम शर्मा , अभिषेक धालीवाल , सोनू शर्मा आदि मोहल्ला निवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *