अभिषेक बख्शी की मेहनत लाई रंग, बड़ी संख्या में आप छोड़ नौजवान अकाली दल में शामिल
जालंधर : शिरोमणि अकाली दल यूथ के पंजाब उपाध्यक्ष अभिषेक बख्शी ने जिस दिन से अकाली दल ज्वाइंन की है तब से लेकर अब तक वह ना जाने कितने अन्य दलों के नेताओं को अकाली दल में शामिल करवा चुके हैं । आज अभिषेक बख्शी ने पार्टी का विस्तार करते हुए आम आदमी पार्टी के यूवाओ को अकाली दल में शामिल कर लिया ।
इस मौके पर सबसे बड़ी बात यह थी कि विशेष रूप से संत बाबा ओम नाथ ने भी अकाली दल का दामन थाम लिया।
यह सब अभिषेक बख्शी की सुझबुझ, इलाके में उनके प्रभाव तथा नौजवानों में उनकी लोकप्रियता के कारण ही संभव हो पाया है।
अकाली दल में शामिल होते हुए नौजवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था सबने एक स्वर में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तथा अभिषेक बख्शी की अगुवाई में जालंधर से अकाली दल के लोकसभा प्रत्याशी मोहिंदर सिंह केपी के लिए जी तोड़ प्रचार करने की शपथ उठाई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह शिरोमणि अकाली दल के सेवा करेंगे तथा मोहिंदर सिंह केपी के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांग कर उनके हाथ मजबूत करेंगे।
इस मौके अभिषेक बख्शी ने कहा कि वह पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर सिंह केपी के चुनाव प्रचार में तथा पार्टी के विस्तार के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी को जिला जालंधर से बड़ी लीड दिलाएंगे।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व सरपंच और सर्कल जत्थेदार तरसेम भटी तथा अन्य नौजवान नेता मौजूद थे।
अभिषेक बख्शी की मेहनत लाई रंग, बड़ी संख्या में आप छोड़ नौजवान अकाली दल में शामिल
