सुजानपुर 17 अक्टूबर ( सुभाष सहगल)
श्री अद्वैत स्वरूप सन्यास आश्रम अजीजपुर खदावर में संक्रान्ति के शुभ अवसर पर स्वामी दिनेशानन्द महाराज की अध्यक्षता में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गाव खदावर के नवनिर्वाचित सरपंच रामेश्वर सिंह ने विशेष रूप से पहुंच कर स्वामी दिनेशानन्द महाराज का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सरपंच रामेश्वर सिंह ने कहा कि आश्रम में माथा टेक कर व अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के मतदाताओं की ओर से उन पर दूसरी बार विश्वास जताया गया है ।वह गांव के सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। इस अवसर पर सुबह सबसे पहले सुन्दर कांड का पाठ किया गया। पाठ की समाप्ती पर मातायों ने संकीर्तन किया। संकीर्तन के बाद स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचनों में संगत को कहा भगवान का भजन हमें नित्य करना चाहिए। अगर आप भगवान का भजन निरन्तर करते रहेंगे ।आप का मन भजन में लग ही जायेगा । आप अभ्यास करेंगे तो आपका मन भगवान में लगेगा इसलिए भगवान का चिन्तन हमे करते ही रहना चाहिए तभी हमे सुखमिलेगा। यह संसार नाशवान है। भगवान का भजन यदि हम करेंगे तो ही हम सुखी रहेंगे । इसलिए हमें भगवान का भजन करते ही रहना चाहिए तभी भगवान का सानिध्य हमें मिलेगा अन्यथा नहीं। इस अवसर पर सरपंच रामेश्वर सिंह, मास्टर ओम प्रकाश, भूपिन्दर सिंह, चेत राम, अशोक कुमार , विकास सोनी, सतपाल सैनी ,तीरथ राम, विजय शर्मा, सुरेखा ,निर्मला , पूनम देवी, सोमा देवी, संतोष कुमारी आदि उपस्थित थे ।
फोटो गाव खदावर के नवनिर्वाचित सरपंच रामेश्वर सिंह स्वामी दिनेशा नंद पुरी जी से आशीर्वाद लेते हुए photo sjp 1