हमसफर यूथ क्लब के सहयोग से पीड़ितों की आवाज़ बनेंगे एडवोकेट विनय शर्मा

एच वाई सी द्वारा आपराधिक कानून अधिवक्ता विनय शर्मा व सुमित शर्मा का किया सम्मान

News Riders TV :  हमसफर यूथ क्लब द्वारा भारत के संविधान दिवस को समर्पित एक विशेष सम्मान समारोह होटल माया के बैकसाइड सिविल लाइन में आयोजित किया गया।

एचवाईसी के अध्यक्ष रोहित भाटिया ने बताया के संविधान दिवस के मौके पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर चर्चा की गई और भारतीय संविधान के अनुच्छेदों पर भी प्रकाश डाला गया

एडवोकेट विनय शर्मा के द्वारा बताया गया हमसफर यूथ क्लब द्वारा भारतीय संविधान दिवस मौके विशेष कांफ्रेंस रखी गई जिसमें एडवोकेट विनय शर्मा द्वारा अनुसूचित जातियों कबीलो के जरूरतमंद पीड़ितों के लिये एच वाई सी द्वारा विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होने यह भी बताया कि डॉक्टर भीम राव आंबेडकर संविधान निर्माता के साथ साथ भारत के पहले कानून व न्याय मंत्री व निर्माता बने जिनके जरिए सबसे पहले देश की औरतों मजदूरों व पिछडे वर्ग के लोगों व दलितों के लिए मसीहा बन कानून व्यवस्थाएं बनाई गई व देश की राजनीतिक शास्त्रीक आर्थिक व्यवस्था का भी नींव पत्थर रखा।

क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट सुमित शर्मा द्वारा बताया गया कि भारतय संविधान सभी देशों के संविधानो से सबसे अलग और बेहतरीन संविधान है जिनकी प्रशंसा व मानता पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है

इस मौके पर एडवोकेट पारस आहूजा एडवोकेट कार्तिक भगत एडवोकेट कमलजीत कौर हमसफर यूथ क्लब पंजाब के अध्यक्ष रोहित भाटिया, पूनम भाटिया, रंजीत कौर, उमेश कुमार, रविंदर कुमार, हरविंदर कुमार, बलबीर कुमार, हरमेश कुमार, दिव्या बसरा, कमलजीत कुमार, मनीष कुमार, सुखविंदर कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *