आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 51 से परवीन गोरिया को उतारा चुनाव मैदान में

समर्थकों ने परवीन गोरिया का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

जलांधर/प्रसिद्ध समाजसेवी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष गोरिया की धर्मपत्नी परवीन गोरिया को आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 51 से अपना उम्मीदवार ऐलान दिया है।ऐलान होते ही समर्थको में खुशी की लहर आ गई और सैंकड़े समर्थको ने परवीन गोरिया व सुभाष गोरिया को बधाई दी और उनका लड्डुओं से मुँह मीठा करवाया वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व फाउंडर मेंबर के एन भटी ने भी खुशी का इज़हार किया और कहा कि पार्टी ने जो समाजसेवी आप नेता सुभाष गोरिया की धर्मपत्नी को टिकट देकर मैदान में उतारा है हम उसे पूरी मेहनत करके जिताकर नगर निगम में भेजेंगे।वही समाजसेवी आप नेता सुभाष गोरिया और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती परवीन गोरिया ने पार्टी पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष अमन अरोड़ा,उपाध्यक्ष शेरी कलसी,पंजाब कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत,जिला जालंधर के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह शेरगिल का धन्यवाद किया और कहा कि जो पार्टी ने हमारे ऊपर विश्वास किया है हम उसे पूरी लगन और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और वार्ड नंबर 51 से भारी बहुमत के साथ जीतकर पार्टी की झोली डालेंगे।इस अवसर पर एडवोकेट सिकन्दर कुमार,एडवोकेट जसलीन,बनारसी दास चाहल,सुरिंदर तुली,सोनू,अमित ठाकुर, मंगी सहोता,हर्षित,वरिंदर पांडे,अमित लूथरा,धर्मपाल चाहल, बलबीर विर्क,राजीव वर्मा,बलदेव राज भगत,पियारा लाल भगर आदि भी मैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *