वार्ड-35 में आप प्रत्याशी सिमरन जोत ऑब्राय को डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार में मिला भारी जनसमर्थन। दिन-रात लोगों की निस्वार्थ सेवा करती आ रही हैं वही लोगों की हर समस्या को उन्होंने पहल के आधार पर हल करवाया है यही कारण है कि आज उनको समाज के हर वर्ग का सहयोग तथा हमारे पक्ष में वोट डालने का आश्वासन मिला रहा है। जिसको देख कर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार की रफ्तार धीमी पड़ गई है।