ऐ. वी .एम .सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठियारी गेट बटाला में जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत ही उत्साह एवं हर्षो उल्लास से मनाया गया।


आज दिनांक 24 अगस्त ( सुभाष सहगल)
ऐ .वी .एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठियारी गेट बटाला में जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत ही उत्साह एवं हर्षो उल्लास से मनाया गया। नन्हे नन्हे बच्चे भगवान कृष्ण जी की वेशभूषा पहनकर स्कूल आए। उन्होंने अपने हाथों में बांसुरिया पकड़ी हुई थी और सिर पर मुकुट भी सजाए हुआ थे। जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो श्री कृष्ण जी ही स्कूल प्रांगण में प्रकट हो गए हो। इसी प्रकार से ही छोटी-छोटी लड़कियों ने भी राधा की पोशाक पहन रखी थी। स्कूल का प्रांगण भगवान की लीला से भरा हुआ दिखाई पड़ रहा था। स्कूल के अन्य बच्चों द्वारा भगवान कृष्ण जी को झूला झुलाया गया। यह झूला बहुत ही सुंदर फूलों से सजाया हुआ था और आकर्षक लग रहा था। सभी बच्चों ने बारी-बारी इस झूले को झुलाया । बच्चों द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में बच्चों ने श्री कृष्ण जी को याद करते हुए कृष्ण जी से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा की। इसी के साथ ही भगवान कृष्ण जी की भव्य झांकियां भी तैयार की गई थी। मोर पंख से एक सुंदर झांकी तैयार की गई थी और मोर पंखों से भगवान कृष्ण के मुकुट और झूले को बहुत ही सुंदर सजाया गया था। झांकी के पास बछड़े की मूर्ति भी रखी गई थी और बांसुरी भी रखी हुई थी । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा डांडिया भी खेला गया जो आकर्षक बिंदु बना। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य करते हुए बहुत ही बढ़िया ढंग से मटकी को फोड़ा गया। जिसको पहले से ही स्कूल प्रांगण में रस्सी से बांधकर ऊपर ऊंचाई पर लटकाया गया था। सभी ओर भगवान कृष्ण जी की जय जयकार की आवाज सुनाई दे रही थी और स्कूल का वातावरण पूरी तरह से धार्मिक माहौल में प्रवर्तित हो गया था। इस समय पर स्कूल के विद्यार्थी ,अध्यापक, प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन ,प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री जगतपाल महाजन भी मौजूद थे। इस पवित्र पर्व पर प्रिंसिपल श्रीमती रितु महाजन जी ने वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी और उन्होंने बताया कि भारत में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। उन्होंने बताया कि हम भगवान कृष्ण को लड्डू गोपाल एवं कान्हा जी भी पुकारते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कामना की कि भगवान कृष्ण जी उनके सारे संकटों को दूर करें और उनके आंगन में खुशियों की बारात लाए। इस जन्माष्टमी उनकी सारी कामनाएं पूरी हो ।इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री जगतपाल महाजन जी ने अपने संदेश में कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्यौहार है जो विष्णु जी के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न है। इसे पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव जी के आठवें पुत्र थे। इनका पालन पोषण गोकुल में यशोदा माता और नंद बाबा की देखरेख में हुआ। उन्होंने बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में मनाए गए इस त्यौहार में दही हांडी / मटकी फोड़ का आयोजन करने पर उन्होंने बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में अपने के लिए भी प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *