डॉक एस एस परदेसी की पुस्तक को पंजाब भाषा विभाग की ओर से अवार्ड के लिए चुना गया

“”””“”” ”””””
बटाला ( जतिन सहगल, राघव सहगल )
साहित्य सभा के अध्यक्ष बी आर गुप्ता और महासचिव डॉ सुखविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब भाषा विभाग की ओर से सभा के सरपरस्त डॉ एस एस परदेसी की *पुस्तक* -सूफी साहित दा समाजिक मॉडल_खुलियां अखां दे सपने” को_ अवार्ड के लिए चुना गया है जो कि जल्द ही एक भव्य समारोह में पटियाला में परदान किया जायेगा,,,, उन्हों ने बताया कि परदेसी साहिब अपनी मौलिकता, नवीनता, सपष्टता एवम् सरलता के लिए जानें जाते हैं जी सूफी लहर और लोक चेतना, बाबा फरीद की दुख चेतना, मिर्ज़ा साहिबा, कच ते सच, सूफी साहित की समझ, लूणा दे जिंसी सरोकार,शाह हुस्सैन दी दबैल दृष्टि नाम की पुस्तकें पंजाबी आलोचना के क्षेत्र में इनका अपना बड़ा विशेष योगदान है,, इसके अतिरिक्त वह एक पुस्तक के सह संपादक और दो पुस्तकों के अनुवादक भी हैं,,, इस सम्मान के लिए उन्हों ने सभा की ओर से भाषा विभाग पंजाब का धन्यवाद करते हुए डॉक परदेसी जी को भी हार्दिक बधाई दी ,,,,,,,,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *