नगर निगम जालंधर चुनावों के परिणामों में वार्ड 24 से चुनाव में उतरे आम आदमी पार्टी के उमीदवार अमित ढल ने बाजी मारी है। इस जीत से आप कार्यकताओं व समर्थकों में एक नए जोश का संचार देखा जा रह है।
वार्ड 24 में आम आदमी पार्टी के उमीदवार अमित ढल का जलवा कायम, किया मतदाताओं का धन्यवाद
