नगर निगम के रविवार को हुए चुनावों के बाद आए नतीजों में वार्ड न. 80 के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अश्वनी अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराते हुए अपने निकटतम विरोधी कांग्रेस, के रवि कुमार सैनी और भाजपा के विपन शर्मा गोल्डी को 471 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की।
वार्ड न 80 से आम आदमी पार्टी के अश्वनी अग्रवाल ने लहराया जीत का परचम
