नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम में सबको सम्मानित किया गया

पंजाब राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की तरफ से दिशा क्लस्टर जालंधर एटी टीआई एनजीओ दवारा 2 दिवस एचआईवी/एड्स एटी एसटीआई उप्पर जागरुकता प्रदर्शनी लगी है। इस दोरान टीम की तरफ से नुक्कड़ नाटक करवाये गए।

Oplus_131072

जिससे पुरुष मे आई संगत को एचआईवी संबंधित जानकारी दी गई। यही नही नुक्कड़ नाटक हजारों लोगों ने सुना और देखा। ईएसएस के इलावा प्रदर्शनी, आईपीसी सत्र, और क्विज़ प्रतियोगिता करवाये गए और साथ मे इनाम भी दिए गए। इस मोके पीएसएसीएस की टीम ने विशेष विजिट की, जिस मे डॉ. रेख बेरी वालो प्रदर्शनी का जाईजा लिया गया। इस मौके पर दिशा टीम के सदस्य दीपक कुमार, रंदीप कौर, सवेरा एनजीओ के सदस्य कंवरबीर सिंह, तनीषा, कुलदीप कौर, मंजीत, तनवीत सिंह, मनोज, कुंदन ने आईसीटीसी जालंधर और बुंदाला की टीम से मुलाकात की। सोडल मंदीर कमेटी की तरफ से हुई कर्मचारी का स्वागत संमान चिन देके किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *